Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:डीएम ने अष्टम आयुर्वेद दिवस को लेकर की बैठक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अष्टम आयुर्वेद दिवस संबंधी बैठक हुई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कमल रंजन ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस पर 10 नवंबर को अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाया जाना है। इस वर्ष इसकी थीम रखी गई है “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद”।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आयुर्वेदिक पद्धति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दें। छात्र-छात्राओं, किसानों तथा आम जनमानस के बीच तथा जन स्वास्थ्य में आयुर्वेद के महत्व को देखते हुए कैंप लगाकर इसका प्रचार प्रसार कराएं। विद्यालयों तथा सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके इसका प्रचार—प्रसार कराया जाय। साथ ही उन्होंने औषधीय गुणों से युक्त पौधों के पौधारोपण को बढ़ावा देने एवं इसके बारे में लोगो को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, प्रभारी वनाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।