Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बच्चों ने बाल संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे सम्मिलित हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों के सवालों का जवाब देने के साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान आने वाली कठिनाइयों एवं चुनौतियों को छात्रों के बीच साझा भी किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जिला मजिस्ट्रेट के दायित्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है, बस इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने सोच को महत्व दे, न कि दूसरों की सोच को। उन्होंने कहा कि सपने पूरे करने के लिए पैसों की नहीं, अपितु हौसलों की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रतन टाटा, धीरू भाई अंबानी जैसे सफल लोगों का उदाहरण भी बच्चों को दिया जिन्होंने बेहद कम संसाधन होने तथा सामान्य परिवार से होने के बावजूद एक बड़े मुकाम को हासिल किया।