Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:राज्यपाल ने होनहार आयुष गुप्ता को दिया स्वर्ण पदक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बी.कॉम (हॉनर्स) में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आयुष गुप्ता को विवि में आयोजित दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल/कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने सम्मानित किया।बता दें कि आयुष ने अपनी पढ़ाई में प्रगति करते हुए इस सम्मान को प्राप्त किया है जिसे उन्हें आज राज्य के शीर्ष नायक से प्राप्त हुआ। इस सम्मान से सजीव हुई उनकी मेहनत और संघर्षशीलता ने हर किसी की प्रेरणा बनी है। नगर के विशेषरपुर क्षेत्र के मूल निवासी जितेंद्र गुप्ता के पुत्र आयुष गुप्ता ने यह सम्मान पाने के बाद कहा कि “मेरी इस उपलब्धि का सबसे बड़ा श्रेय मेरे शिक्षकों और परिवार को जाता है जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया। मैं आज इस स्थान पर हूं। उनकी शिक्षा और समर्थन के बल पर।” आज का यह सम्मान समारोह न केवल जौनपुर के लिए गर्व का पल है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। क्षेत्र के तमाम शुभचिंतकों ने आयुष को उनकी उपलब्धि पर बधाई दते हुये उज्ज्वल भविष्य की काम भी किया।