Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पूरे प्रदेश में सराही जा रही बच्चों की फिल्म ‘सर जी’।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। सबसे ऊंची प्रेम सगाई सरजी। इसी भावार्थ को चरितार्थ करती बेसिक शिक्षा विभाग की बाल फिल्म सर जी को पूरे प्रदेश में सराहा जा रहा है। फ़िल्म अपने रिलीज के मात्र 15 दिनों में 1 लाख से ज्यादा दर्शकों का प्यार यूट्यूब पर मिल चुका है। इसकी सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने फ़िल्म में अभिनय करने वाले सभी शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को अपने कार्यालय में एक पार्टी देकर सम्मानित किया। उनका कहना है कि शिक्षकों का कार्य केवल बच्चों को पढ़ाना-लिखाना ही नहीं है, बल्कि उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को भी निखारना है और सिनेमा उसके लिए एक सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर इस खुशी को मनाया। साथ ही कहा कि समाज को आइना दिखाती इस फ़िल्म ने जनपद का नाम रोशन किया है। फ़िल्म में प्रधानाध्यापक की भूमिका निभा चुके सुधाकर उपाध्याय ने शूटिंग के समय के संस्मरण सुनाया। फ़िल्म निर्माता शिक्षक शिवम सिंह ने सभी साथियों का आभार ज्ञापित किया जिन्होंने इस फ़िल्म को पूरा करने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। पटकथा लेखक शिक्षक प्रेम तिवारी ने बताया कि वे अगली फिल्म के लिए तैयारी में लग गए हैं जिसका श्री गणेश इसी ठंडक की छुट्टी में किया जाएगा। मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन शिक्षक राजेश उपाध्याय ने ऐसे अभिनव नवाचार की प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक राकेश सिंह, आशीष मौर्य, नूपुर श्रीवास्तव, श्यामिनि सिंह, रीता यादव, अभिभावक महेंद्र पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।