इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मथुरा। देवोत्थान एकादशी को लेकर आधी रात से ही तीनवन की 21 कोसीय परिक्रमा में भक्तों का सैलाब उमड़ा नजर आया। जगह-जगह मंदिरों में महिला-पुरुष और बच्चों को पूजाअर्चना कर अपनी मनौती मांगते हुए देखा गया है। पूरे परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों के लिए नगर निगम और प्रशासन द्वारा साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भीड़ बढ़े इलाकों में पुलिस द्वारा परिक्रमार्थियों के निकलने के लिए वैरीकेडिंग की गई थी। तीनवन मथुरा वृंदावन और गरुण गोविंद की यह परिक्रमा वैसे तो कल दोपहर से ही शुरू हो गई थी लेकिन आधी रात के बाद परिक्रमार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती गई। जगह-जगह परिक्रमार्थियों के खानपान और खेल खिलौनों की आकर्षक दुकानों पर भीड़ नजर आयी। मथुरा के सरस्वती कुंड और वृंदावन के गरुण गोविंद मंदिर क्षेत्र में रात से ही मेले का सा माहौल बना हुआ है। शहर में क्वालिटी तिराहे, कंकाली मंदिर, राष्ट्रीय राजमार्ग, छटीकरा और वृंदावन में मुख्य सड़क से गुजरने वाले परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह वाहनों को रोककर परिक्रमाथियों के लिये रास्ता सुगम कराया गया। इसके बाद भी कई जगह परिक्रमार्थियों को गंदगी सामना करना पड़ा।