इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार की रात शहर व घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान देव दीपावली की तैयारी देखी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, लाइटिंग, साज-सज्जा, पौधों की छंटाई आदि कराने के निर्देश दिए। ताकि शहर देव दीपावली के दिन खूबसूरत दिखे। उन्होंने लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त ने गिलट बाजार से संत अतुलानंद चौराहा, तराना ओवरब्रिज होते हुए भेल से सर्किट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए मकबूल अलम रोड, चौकाघाट फ्लाई ओवर, चौकाघाट लकड़ी मंडी होते हुए सिटी स्टेशन, गोलगड्डा, डाटपुल राजघाट, होते हुए नमो घाट तक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के सभी मार्ग प्रकाश को चेक कराकर क्रियाशील कराए जाने एवं शहर में उत्कृष्ट साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने पर जोर दिया। कहा कि कहीं पर भी सीवर ओवरफ्लो एवं वाटर लीकेज की समस्या न हो। रोड के किनारे कहीं पर भी मलबा पड़ा हो तो उसे तत्काल हटा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन चौराहा ट्रैफिक बूथ पर लाइटिंग का कार्य कराया जाए। चौकाघाट चौराहे पर लगे कलरफुल झंडा की सफाई हेतु धुलाई कराकर लगाएं। चौकाघाट लकड़ी मंडी मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर व्यवस्थित कराएं। कज्ज़ाकपुरा कूड़ा घर के टीन शेड व्यू कटर जो भी शेड जर्जर हो गए हैं उन्हें तत्काल बदल कर ठीक कराएं। राजघाट डाट पुल के अंदर लाइटिंग कराएं। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।