इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। प्रेमी की मोहब्बत में गिरफ्तार महिला ने पहले खाने में नींद की गोलियां मिलाकर पति को गहरी नींद सुला दिया। फिर प्रेमी के साथ मिलकर गमछे से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव को कुएं में छिपाने के बाद पति के बिना बताए कहीं चले जाने की बात कहकर परिजनों को गुमराह कर दिया गया। दो दिन बाद लापता युवक का शव मिलने के बाद ससुर को बहू पर शक हुआ और ससुर ने बहू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे डाली जिसके बाद पुलिस ने कलयुगी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है।पुलिस के मुताबिक विगत 23 दिसम्बर को अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर निवासी बुधराम पुत्र सरजू ने अपने 29 वर्षीय पुत्र रामजस उर्फ गुल्ले के घर से लापता हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो दिनों के बाद रामजस का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद होने पर मृतक के पिता ने संदेह के आधार पर रामजस की पत्नी रुपरानी और गांव के ही मोहित वर्मा पुत्र राजू वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मोहम्मदपुर कीरत से गिरफ्तार कर लिया। रूपरानी और मोहित की निशांदेही पर पुलिस ने आला कत्ल एक गमछा तीन मोबाइल फोन व एक पत्ता भरा हुआ अल्प्राजोलम टेबलेट तथा एक पत्ता खाली बरामद कर लिया। पूछताछ से पता चला कि मृतक की पत्नी रूपरानी का मोहित के साथ प्रेम—प्रसंग चल रहा था जिसके चलते दोनों ने रामजस को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और रूपरानी ने मृतक के खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे गहरी नींद सुला दिया फिर अपने प्रेमी मोहित वर्मा के साथ मिलकर गमछे से गला घोट कर उसे मार डाला और शव को कुएं में डाल दिया। परिजनों को गुमराह करने के लिए रूपरानी ने उन्हें रामजस के बिना बताए कहीं चले जाने की मनगढ़ंत कहानी सुना दी थी।