इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुगलसराय, चंदौली। क्षेत्रीय विधायक को हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र पत्रकार एखलाक अहमद, करुणापति तिवारी ने सौंपते हुए चंदौली को पुन: वाराणसी से जोड़ने की मांग किया। इस पर उपास्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैं जनमानस की इस भावना को सदन में रखूंगा जिसका उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। पत्र में कहा गया कि 1997 में वाराणसी से चंदोली परिक्षेत्र को अलग करके चंदौली जनपद का गठन कर दिया गया जिससे हम लोगों को बनारस से जुड़े रहने का गौरव नहीं मिल पा रहा है।