इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र के सुइथाकलां गांव निवासी शिक्षक व पत्रकार डॉ.प्रदीप कुमार दूबे द्वारा रचित काव्य संग्रह जीवन तरंग का विमोचन विधान परिषद सदस्य एवं नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि डॉ.प्रदीप कुमार दूबे राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियॉ-सुलतानपुर में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत रहने के साथ हीं विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी साहित्य के उन्नयन में अपना योगदान दे रहे है। कई राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सेमीनार और सम्मेलनों में शोध आलेख की प्रस्तुति तथा अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं में इनके आलेख प्रकाशित हो चुके हैं,साथ हीं जीवन उमंग', 'ज्ञान सुधा', 'जीवन रहस्य', 'मानस माहात्म्य भाग-एक' काव्य संग्रह और अन्य आलेख प्रकाशनाधीन हैं।हिन्दी साहित्य सेवा के फलस्वरूप इन्हे उत्तर-प्रदेश साहित्य गौरव सम्मान,साहित्य श्री एवं 'साहित्य शिरोमणि' सम्मान, साहित्य शिखर' सम्मान एवं भारत गौरव' सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। जीवन तरंग काव्य संग्रह विमोचन के अवसर पर डॉ.दूबे ने बताया कि उक्त काव्य संग्रह में जीवन के विविध पक्षों को रखने केत साथ हीं कोरोना काल की विभीषिका को काव्यबद्ध किया गया है। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मीडिया प्रभारी अमिताभ द्विवेदी, प्रधानाचार्य सभाराज यादव,डॉ.अजेय प्रताप सिंह, ज्योतिबाला, विजय सिंह,शैल आदि मौजूद रहे।