इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देशानुसार ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रह है। तहसील प्रशासन शाम को सार्वजनिक स्थलों के साथ रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार की शाम तहसीलदार मूसा राम मय हमराहियों के साथ पानी टंकी के पास बने रैन बसेरा में पहुंच स्थलीय निरीक्षण कर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल रहे अलाव का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूर दराज से आए हुए असहाय गरीब, कमजोर लोग सड़क के किनारे न सोए उनके लिए रैन बसेरा में रहने के साथ अलाव की व्यवस्था की गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप यादव, लेखपाल राजेश बाबू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।