इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत सोनिकपुर गांव में पूर्व सांसद के0पी0 सिंह ने शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह का एक सप्ताह पूर्व निधन हो गया था। इसकी सूचना पर शुक्रवार को उनके पैतृक आवास सोनिकपुर पहुंचकर पूर्व सांसद के0पी0 सिंह ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। साथ ही उनके पुत्र सुधाकर सिंह से मिलकर संवेदना जताया। इनके अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का शोक प्रकट करने का तांता लगा रहा। लोगों ने परिवार को इस दुख के घड़ी में सहन करने की ईश्वर से कामना किया।