इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। गरीब असहाय को अत्यधिक ठंड को देखते हुए रामपुर ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जरूरतमंदों को 500 कंबल दिया। ठंड में सभी को गर्म कपड़ा व कंबल वितरित करते हुए बोले कि हम सदैव जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों को जरूरत की सामग्री आदि वितरित करते रहेंगे। सभी ठंड में अलाव का प्रयोग करें जहां अलाव के लिए लकड़ी की जरूरत हो, संपर्क करें और अधिक से अधिक जरूरतमंद जो ठंड से सिकुड़ते रहते हैं, उनकी सूची हमें प्रदान करें जिससे हम सभी को और अधिक मात्रा में कंबल वितरित कर सके।
इस अवसर पर रामपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम प्रधान, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्रवासी, विपुल सिंह, अरुण सिंह, प्रभात तिवारी, बबलू सिंह, सनी सिंह, पंकज सिंह, दीपक सिंह, शानू सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललित, गोलू, कल्लू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।