इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बैंक में तैनात गार्ड की मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस उक्त गार्ड को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए,जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव निवासी राम चन्दर पांडेय का करीब 26 वर्षीय पुत्र विवेक पांडेय बैंक ऑफ़ बड़ौदा बदलापुर की शाखा में बैंक गार्ड के पद पर तैनात थे। ड्यूटी समाप्त होने के बाद विवेक बुधवार की शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही सरोखनपुर ओवर ब्रिाज के नीचे पहुंचे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त गार्ड को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।