इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>सफाईकर्मी नदारत, नाली में कूड़े का अम्बार
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में तैनात सफाईकर्मी पर राजा बाबू बनने का आरोप लग रहा है। बेपरवाह लापरवाह सफाईकर्मियों के काम न करने से गांव—गांव के लोग इनसे त्रस्त हैं। सफाईकर्मी मस्त है। गांव के लोग नालियों की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैराडीह गांव के लोगों द्वारा नालियों की सफ़ाई की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ 3 सफाईकर्मी तैनात है लेकिन कोई भी साफ सफ़ाई करने नहीं आता है। ग्रामीणों द्वारा इस बात की शिकायत सहायक विकास अधिकारी से लिखित रूप से की गई थी। विकास खण्ड खुटहन इसी तरह गांव का मामला है। न जाने ऐसे कितने गांव है जहां नियुक्ति सफाईकर्मी काम नहीं करते हैं। काम के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति करते है, कई गांवों के लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी स्वयं न आकर अन्य लोगों से काम कराते हैं और राजाबाबू की तरह आराम करते है, ऐसे सफाईकर्मियों के द्वारा सरकारी धन का सिर्फ भोग किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी स्वदेश यादव से पूछा गया तो उनका कहना है कि जल निगम द्वारा खुदाई किया जा रहा था जिससे नाली टूट गई जानकारी मिली। जल निगम में शिकायत किया गया है। अतिशीघ्र ठीक करा दिया जाएगा।