Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Lucknow: हर रामभक्त को सुलभ करायेंगे रामलला के दर्शन: मुख्यमंत्री

हर रामभक्त को सुलभ करायेंगे रामलला के दर्शन: योगी | #NayaSaveraNetwork

 लखनऊ। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद श्रद्धालुओं के लगातार उमड़ते जनसैलाब को आश्वस्त करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हर श्रद्धालु के सहज, सुगम व संतोषपूर्ण दर्शन के लिए सभी जरुरी इंतजाम किये गये है। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन के साथ मंगलवार देर शाम परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने अफसरों से कहा कि अयोध्याधाम में आस्था का जनसमुद्र देखा जा सकता है। पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। हर कोई अपने आराध्य प्रभु के दर्शन का पुण्य लाभ चाहता है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थितियों में हर श्रद्धालु की सुरक्षा, सुविधा व सुगम दर्शन की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य है।