Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:इंतजामिया कमेटी ने लावारिश शव को किया सुपुर्द—ए—खाक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। शहर स्थित हजरत भुंदरा शाह कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा एक शव जो भंडारी पुलिस चौकी थाना कोतवाली द्वारा जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद प्राप्त हुआ था, को सुपुर्दे खाक किया गया। उक्त शव के बारे में पुलिस ने सूचना दी कि 72 घण्टे पहले हालत नाजुक हालत में मिला जिसको किसी ने सदर अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना देने पर भी कोई वारिश नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया गया। उपाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया कि अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि किसी भी लावारिश लाश को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है। इस अवसर पर रिजवान, मास्टर मेराज, बख्तियार आलम, दानिश इकबाल, इरशाद मंसूरी, सलमान, आरिफ शेख, मास्टर शाहिद, अलीम सहित पुलिस जवान अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।