इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। “चतुर्थ भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई” राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में “जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन” की टीम ने प्रतिभाग किया। टीम के कई खिलाड़ियों ने निम्नलिखित पदक जीते। श्रेयांश मौर्य (अंडर-25 किग्रा सब जूनियर बालक) रजत पदक, श्रेयांश राय (50 किग्रा से ऊपर सब जूनियर बालक) रजत पदक, प्रिंस प्रजापति (सब जूनियर अंडर 23 किग्रा) कांस्य पदक, सौम्या चौधरी (कैडेट अंडर 59 किग्रा) कांस्य पदक, प्रियांशी यादव (जूनियर गर्ल, अंडर 49 किग्रा) कांस्य पदक। खिलाड़ियों को पदक दिलाने में ताइक्वांडो टीम के कोच संजीव साहू, डॉ. मनोज कुमार, संजय पाल और प्रदीप प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिन्होंने ताइक्वांडो खिलाड़ियों के खेल की सराहना भी किया। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अरविन्द सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अगली राज्य प्रतियोगिता में उनकी टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। उक्त प्रतियोगिता लखनऊ के बाबू के डी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई जहां प्रदेश भर से उभरते ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता 27-1-24 से 29-1-24 तक सम्पन्न हुई। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके जिले को भी सम्मान दिलाया।