Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:छात्र—छात्राओं के स्मार्ट फोन पाकर खिले चेहरे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में वितरित हुआ स्मार्ट फोन।

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर छात्र के हाथ में स्मार्ट फ़ोन और हर छात्र भारत के निर्माण में सहयोग करें, के अंतर्गत स्मार्टफोन छात्र—छात्राओं को वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के संचालक डा. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर छात्र—छात्राओं को पढ़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में सहयोग के लिए सभी को स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। आप सभी इस योजना से जो भी लाभ पाये हैं, उनका यह नैतिक दाइत्व है कि इसका सदुपयोग करके भारत निर्माण में सहयोग करें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. आनन्द सिंह, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार, विश्वम्भर नाथ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. तिलकराज सिंह ने किया।