इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव के समीप गोमती घाट पर बुधवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।गौरतलब हो कि गोमती घाट पर शव जलाने गए राहुल कुमार का ध्यान अचेतावस्था में पड़े युवक पर पड़ी अनहोनी की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव ने मौके की जांच पड़ताल की तो युवक के जाकेट के जेब में से कीटनाशक दवा मिली और मुंह से झाग निकाला हुआ था। तत्काल युवक हॉस्पिटल भेजवाया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचनाकर्ता ने बताया कि यह युवक शाम 4 बजे से ही शमशान घाट पर नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ घूम रहा था और रात के 7 बजे के बाद ये रोड के किनारे मुंह के बगल गिरा पड़ा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।