Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RaeBareli:खाकी ने किया बिरादरी को बचाने का पुरजोर प्रयास,ऊंचाहार क्षेत्र के लक्ष्मीगंज का है मामला।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> वर्दी की हनक: छुट्टी पर आये गैरजनपद में तैनात दरोगा ने व्यापारी को सरेआम पीटा।

रायबरेली। खाकी अपनी बिरादरी पर दरियादिली दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। जमीनी विवाद के चलते मामूली कहासुनी के दौरान कानपुर में तैनात दरोगा की खुलेआम गुंडई सामने आई है। अपने साथियों के साथ मिलकर छुट्टी के दौरान गांव आये दरोगा ने जमीनी विवाद में घर में घुसकर व्यापारी को पीटा है। दरोगा की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल‌ होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीगंज गांव का है जहां जमीनी विवाद के चलते शुरू हुए मामूली कहासुनी को लेकर छुट्टी पर घर आए दरोगा देवेंद्र यादव ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर आशुतोष पर हमला कर दिया। जब दबंगों के हमले से जान बचाकर यह वक्त घर के अंदर भागा तो दरोगा ने घर से खींचकर मारपीट करने लगा। बेटे को बचाने दौड़ी उसकी मां व बहन के साथ में दरोगा ने मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं मारपीट में घायल आशुतोष के पिता रामविलास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी दरोगा की तलाश शुरू कर दी है। दरोगा देवेंद्र यादव कानपुर जनपद में तैनात है और वह छुट्टी पर घर आया था। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अब तक ऊंचाहार पुलिस आरोपी दरोगा को बचाने के पुरजोर प्रयास में लगी रही। वहीं सीओ अरुण नौहार ने दोनों पक्षों पर पूर्व में ही कार्यवाही की बात कही है।