वाराणसी। पूर्व सांसद आनंदरत्न मौर्य की पहली पुण्यतिथि उनके चिरईगांव स्थित आवास पर मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके व्यक्तित्व को याद किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1991 से 1998 तक आनंद रत्न मौर्य लोकसभा चन्दौली से लगातार तीन बार सांसद रहे। वह वर्ष 2001 से 2003 तक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी थे। सरल स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्ति थे। उनके व्यक्तित्व की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। स्व. आनंद रत्न मौर्य के पुत्र कुन्दन रत्न मौर्य ने कहा कि इतने गणमान्य लोगों का आना ही हमारे पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मेयर अशोक तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, डा. पीयूष यादव,पूर्व ग्राम प्रधान धनंजय मौर्य, राकेश मौर्य सहित कई पूर्व विधायकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाई विनय रत्न मौर्य, संजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा।