Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:सफदरगंज-जैदपुर मार्ग पर रेलिंगविहीन पुलिया से खाई में गिरी कार, दो घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मसौली, बाराबंकी। लोकनिर्माण विभाग की लापरवाह कार्यशैली के चलते व्यस्तम मार्गों पर बने रेलिंग विहीन पुल पुलियों पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। सफदरगंज जैदपुर मार्ग पर बारात से लौट रही दूल्हे की कार रैलिंग विहीन पुलिया से गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहावा निवासी राजू पुत्र केशवराम की बारात बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मौजा गयी थी। वापसी के दौरान सफदरगंज जैदपुर मार्ग पर स्थित वन विभाग की पौधशाला के समीप स्थित रैलिंग विहीन पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खाई में पलट गयी। हादसे में कार मे सवार दूल्हे का बहनोई प्रवेश वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कोटवा, दूल्हे का छोटा भाई धर्मेंद्र पुत्र केशव राम, भतीजा रौनक पुत्र छोटू निवासी सोहावा घायल हो गये जिसमें रौनक व धर्मेंद्र को ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्र मे दर्जनों पुल, पुलिया रेलिंगविहीन है जिनको पार करते समय अक्सर दुर्घटनाए हो जाती है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी देने पर भी विभाग पुल पुलियों की क्षतिग्रस्त रेलिंग को सही नही करा रहा है। नतीजा यह है कि आये दिन रेलिंग विहीन पुल पुलियों को पार करते समय दुर्घटनाए हो जाती है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।