इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देहजुरी मार्ग पर स्थित एक मैरेज हाल के पास से गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार युवक के पास से बत्तीस बोर का एक नाजायज देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक आनन्द राय व मय हमराह सिकरारा बाजार के पास गश्त कर रहे थे तभी देर मिली सूचना बाजार से सौ मीटर दूर ही देहजुरी मार्ग पर देव मैरेज हाल के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज देशी पिस्टल 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम साहिल यादव उर्फ छोटू निवासी ग्राम देहजुरी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।