Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:ट्रेजरी आफिस के बाबू को एण्टी करप्शन टीम ने रंगेहाथ घूस लेते किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। एण्टी करप्शन की टीम ने जनपद में फिर दबिश देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी आफिस के क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। पीड़ित के अनुसार ट्रेजरी का बाबू दयाराम गुप्ता सरकारी लोगों से घुसखोरी करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहा था। सिंचाई विभाग के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के एलटीए का 30 हजार रुपए देने के लिए 5 हजार रुपए का घूस मांग रहा था। बगैर घूस के काम करने को तैयार नहीं था। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम से सम्पर्क किया और घूसखोर बाबू के कृत्य की जानकारी दिया। एंटी करप्शन टीम गुरुवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी आफिस के पास पहुंच कर पीड़ित से बाबू को 5 हजार रुपए भेजवाया। बाबू को पैसा पकड़ते ही तत्काल बाबू दयाराम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाना लाइन बाजार ले जाकर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेजवा दिया गया।