Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:श्रीश्री ठाकुर का शोभायात्रा निकालकर मनाया गया जन्मोत्सव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। सत्संग विहार हुसेनाबाद के तत्वावधान में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र का शुभ 136वॉ जन्मोत्सव धूमधाम से बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में मनाया गया। जन्मोत्सव की शोभायात्रा हजारों श्रद्धालुओं के साथ गाजे बाजे व भजन-कीर्तन के साथ तथा वन्दे पुरुषोत्तम के जयघोष के साथ बीआरपी इण्टर कालेज के उत्तरी गेट से निकल कर जेसीज चैराहा, ओलन्दगंज चहारसू चौराहा होते हुए रोडवेज तिराहा की ओर से चलकर उत्सव स्थल पर समाप्त हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके उपरान्त डा. पंखुड़ी श्रीवास्तव के संचालन में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीश्री ठाकुर जी ने नारी के वैष्ठिय एवं समाज, परिवार के गठन में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। दोपहर धर्म सभा का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि सत्संग मनुष्य बनाने का कारखाना है। इसके माध्यम से आदर्ष माता पिता, भाई और पत्नी, बहन बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन पथ पर चलना चाहिएं। सभी वक्ताओं ने डीपी वर्क करने का आहवान किया। इसके तहत जो गुरूभाई दीक्षा लिये हैं उनसे सम्पर्क करके याजन करते हुए अन्य लोगों को भी दीक्षित कराने में अपने भूमिका का निर्वाह करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्रीश्री ठाकुर के बताये गये यजन, याजन और ईष्टभृत्ति का पूरा करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। इससे मनुष्य का जीवन नियंत्रित और मर्यादित रहता है तथा पारिवारिक और सामाजिक जीवन खुषहाल बनता है। वक्ताओं में शुक्लागंज उन्नाव से अरूण कुमार शुक्ला, आजमगढ़ से कृष्ण मोहन अस्थाना, गोरखपुर से प्रकाश चन्द्र झा, बनारस से टीपीराग वैद्य, प्रयागराज से डा. पंकज सिंह, देहरादून से एश बहादुर आले, लखनऊ से रामजीत शुक्ला एवं गया से आगत चिरंजन (फौजी) दादा ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के बहुआयामी व जीवनोपयोगी व्यक्तित्व पर वृहद चर्चा किया। जन्मोत्सव पर एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प उद्घाटन जौनपुर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अरूण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। संचालन काली प्रसाद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. निलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।