इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छातीडीह में शनिवार को कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। पूर्व प्रधान अशोक यादव के आवास पर लगे इस कैम्प में पहुंचकर ग्रामीणों ने सूचीबद्ध रूप से अपना-अपना कार्ड बनवाया। कम्प्यूटर ऑपरेटर मयंक कुमार मिश्रा के नेतृत्व तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी द्वारा आशा कार्यकर्ती नीला यादव व रामा प्रजापति द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को कैम्प में भेजकर कार्ड बनवाने का कार्य किया गया जिससे सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से गरीबों को लाभ मिल सके।