Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रवक्ता डॉ. केके उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र बताया कि एक स्वयंसेवक सदैव “मैं नहीं आप” की भावना से सदैव कार्य करता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जेएन यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रिय मिश्र ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चों ने पास के गांव की मलिन बस्तियों में जाकर साफ सफाई किया तथा लोगों को स्वच्छता का लाभ बताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार चौबे ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. अशोक पाल, डॉ. कुलदीप यादव आदि रहे।