इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के धर्मापुर ब्लॉक परिसर से नमामि गंगे योजना अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टीम को खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने एलईडी व होर्डिंग बैनर के माध्यम से गांवों में जागरूकता फैलाने के लिए हरी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया। वहीं सरकार द्वारा एलईडी वैन व होर्डिंग बैनर के माध्यम से ग्रामीण को शुद्ध पेयजल व साफ सफाई जनजनित रोग सहित अन्य बीमारियों से बचने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक अभियंता पंकज शुक्ला, जल जीवन मिशन टीम के संयोजक महताब आलम, प्रमोद पासवान, अंगद कुमार, सहायक विकास अधिकारी लालजी, आदित्य कुमार, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, सूरज कुमार, आलोक, अर्जुन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।