Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चुटका देवी मंदिर के पास एक कुएं में विक्षिप्त युवती का शव मिलने से फैली सनसनी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा वार्ड के नयेपुर में चुटका देवी मंदिर के पास एक कुएं में 26 वर्षीय विक्षिप्त युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार युवती की पहचान फातिमा पुत्री मोहम्मद रऊफ निवासी शेखपुरा थाना नेवढ़िया के रूप में हुई। पिछले एक महीने से अपनी बहन की लड़की मोबिना पत्नी रियाजुद्दीन निवासी मड़ियाहूं नगर पंचायत के कजियाना मोहल्ला में रहती थी। युवती का शव कुएं में अर्धनग्न अवस्था में मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से मड़ियाहूं पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार अंचल मय फोर्स व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।