Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:किसान की खेत में सिंचाई करते वक्त गयी जान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिन्द खेवसीपुर में बीती रात खेत की सिंचाई करते वक्त ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति 62 वर्ष अपने खेत के समीप स्थित नहर के पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे। अचानक तबियत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पंहुचे घर वालों ने उपचार हेतु उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल पर ले गये जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे। बीती शाम खेत की सिंचाई करते वक्त ठण्ड लगने से उनकी मौत हो गयी। वहीं मृत्यु का समाचार मिलते ही घर—परिवार में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।