Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सदन में विधायक डा.आरके पटेल ने मड़ियाहूं समस्याओं को उठाया।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। लखनऊ विधानसभा भवन में छठवें दिन बजट सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मड़ियाहूं विधायक डॉ० आर०के० पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बहुलाभकारी कई महत्वपूर्ण मांगों को मजबूती के साथ विधानसभा में पेश किया। विधायक डा० पटेल ने अपने मुद्दों में मड़ियाहूं क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं का जिक्र किया। इसमें मड़ियाहूं विद्युत सब स्टेशन की छमता वृद्धि, राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना, मड़ियाहूं बाईपास रोड पर रेलवे पुल का निर्माण, पाली गुतवन मार्ग रेलवे पर फाटक या अंडरपास पुल का निर्माण, मड़ियाहूं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की व्यवस्था, मड़ियाहूं से गुजरने वाली वसुहीं नदी पर हर दो किलोमीटर पर नए चेकडैम का निर्माण, रामपुर विकास खंड में एक नया बिजली सब स्टेशन स्थापित किया जाय, पीड़ित बुजुर्गों के लिए तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क की शुरूआत, रामपुर में राजकीय महाविद्यालय निर्माण हो।