Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:सच्चाइयों से बैर नहीं,अपराधियों की खैर नहीं बैठक में कोतवाल का रहा वादा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

आजमगढ़। जिला के सगड़ी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज थाना परिसर में रमजान और होली को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए शान्ति समिति की बैठक हुई जहां क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर महाराजगंज कोतवाल राजीव मिश्रा क्षेत्रीय जनता से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि हमको सच्चाइयों से कोई बैर नहीं है लेकिन नफरत फैलाने वाले अपराधियों की खैर् नहीं है। हम नहीं चाहते हैं कि होली या रमजान के पावन पर्व पर किसी ब्यक्ति द्वारा कोई अप्रिय घटना घटाई जाय।इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने भी कोतवाल का सम्मान करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि चाहे दशहरा हो या दीपावली ईद हो या बकरा ईद, हम सभी संप्रदाय के लोग एक—दूसरे के त्यौहार को मिलकर मनाते चले आए हैं और भविष्य में भी मानते रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रधान विशाल सेठ, ग्राम प्रधान महरुपुर, ग्राम प्रधान जमीरपुर संजय सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष महाराजगंज, अजमल अंसारी, गिरीश पाठक, राजेश कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।