Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:घुड़सवार बन कोतवाली के सामने से क्षेत्र में निकले शहर कोतवाल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

आजमगढ़। शहर क्षेत्र में जनमानस के बीच सुरक्षा के भाव जागृत करने के उद्देश्य से शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय घोड़े पर सवार होकर नगर में भ्रमण पर निकले। उनका यह अंदाज लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। मारवाड़ी धर्मशाला से निकलने वाली श्रीश्याम निशान यात्रा में शामिल घोड़े शहर में घुमाने के लिए निकले थे। शहर कोतवाली के सामने से गुजर रहे घोड़ों को देख शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय खुद को रोक नहीं पाए और एक घुड़सवार को अपने पास बुलाया। कोतवाल की इच्छा जान घुड़सवार अपने घोड़े से उतरा और घोड़े की लगाम उन्हें थमा दिया। फिर क्या शहर कोतवाल भी एक झटके में सज-धज कर तैयार घोड़े पर सवार हो गए और नगर भ्रमण पर निकल पड़े। शहर में घुड़सवार बन कर निकले शहर कोतवाल इस दौरान लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे।