Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Balrampur:डीएम—एसपी ने सड़कों पर उतरकर आम जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

उतरौला, बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 होलिका दहन, होली रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिये केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईसएफ पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा बताया गया कि। आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर हमारी तैयारीयां पूरी हो गई है। चुनाव एवं त्यौहारों में खलल डालने वालों को किसी भी तरह से बक्सा नहीं जायेगा।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि हमारे पास प्राप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल व पुलिस मौजूद हैं। जनपद के सभी अति संवेदनशील संवेदनशील बुथो पर अतरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि जनपद में किसी को भी माहौल ख़राब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। चाहे व किसी भी जाति किसी धर्म का हों कतई बक्सा नहीं जायेगा।जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि शान्ति समिति के माध्यम से क्षेत्र धर्म गुरुओं एवं नौजवानों से सहयोग करने की अपील भी पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरीके के भड़काऊ भाषण व पोस्ट करने वालों पर निगरानी किया जायेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने उतरौला आसाम रोड चौराहे से होते हुए राजा बजार बड़ी मस्जिद गोण्डा मोड़ पर होते हुए फक्कड़दास चौराहे तक फ्लैग मार्च किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी उतरौला अवशेष कुमार, तहसीलदार उतरौला सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।