Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Banda:पुलिस व एसओजी टीम ने बरामद शव की घटना का किया खुलासा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>केसीसी लोन पास कराने पर मिलने वाले कमीशन को लेकर हुआ था विवाद।

>मृतक के साथियों ने ही मिलकर रची थी हत्या की साजिश।

बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 7 मार्च को बरामद शव की घटना का थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब हो कि 7 मार्च को थाना कोतवाली देहात के जौरही में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे। सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मनोज कुमार उर्फ बबली, आसेन्द्र उर्फ पिन्टू, राज पटेल व रामेश्वर गर्ग एक साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक छावनी व कृषि विश्वविद्यालय में केसीसी लोन दिलाने का काम करते थे तथा लोगों से 25 प्रतिशत कमीशन लेते थे। प्राप्त कमीशन में आसेन्द्र उर्फ पिन्टू व राजपटेल ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थे। इसी बात को लेकर मनोज उफ बबली नाराज था तथा बराबर हिस्से की मांग करता था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। इस पर पिन्टू व राज पटेल ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।चूंकि मृतक मनोज व रामेश्वर गर्ग काफी अच्छे मित्र थे, इसलिए पिन्टू व राज पटेल ने उसे ज्यादा कमीशन का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया तथा 6 मार्च की रात्रि के मनोज के उनके किराये के कमरे जरैली कोठी में लाने के लिए कहा। योजना के अनुसार समझौता का बहाना कर रामेश्वर, मनोज को लेकर पिन्टू व राज पटेल के कमरे पर पहुंचा जहां पर उन दोनों ने पहले से ही हत्या के लिए 17000 रुपये देकर वीरेन्द्र उर्फ हलाले को बुलाया था। जब मनोज कमरे पर पहुंचा तो सबने मिलकर पूर्वनियोजित तरीके से गमछा से गला कसकर व सिलौटी से सीने में हमला कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को बोलेरो के माध्यम से जौरही के पास जंगल में फेंक दिया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा, सिलौटी तथा बोलेरो को बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्य की सराहना करते हुई पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की ईनाम दिया।