Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सड़क के किनारे आटो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरुहुरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम 5 बजे केराकत से घर गजना जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया सूचना पर पहुंची पुलिस उपचार हेतु चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गौरतलब हो कि सेराज शाह पुत्र आलमगीर शाह 35 वर्ष ऑटो चालक अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रोज की भांति जौनपुर से केराकत आता व जाता है। शाम लगभग 5 बजे ऑटो लेकर अपने घर गजना जा रहा था। जैसे ही हुरुहुरी गाँव पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। दुर्घटना में चालक बुरी से घायल हो गया। दुर्घटना होते देख आस—पास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में चालक के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चालक की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। आनन-फानन ने परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सेराज शाह को घायलावस्था में देख चीखने चिल्लाने लगे।