इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम व कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया। नवनिर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम से शहर क्षेत्र में लगे आल्ट्रा मार्डन 44 आईटीएमएस कैमरे एवं जनपद में जनसहयोग व विभिन्न योजनाओं के तहत लगे कैमरों की मानीटरिंग की जायेगी। कंट्रोल रूम के बाद कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जगत राम कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष मुन्नी देवी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।