इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। वहीं प्रत्याशियों की भागदौड़ और प्रचार भी अब पहरा लगना शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एडीएम सिटी अंजनी सिंह, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अपने अन्य अधिकारियों के साथ नगर निगम, पंचायत एवं पालिका के सार्वजनिक स्थानों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को भी हटाना शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रत्याशियों और पार्टियों के प्रचार से जुड़े बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग्स पर भी प्रशासनिक पंजा चला। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर अब प्रत्याशियों के प्रचार पर भी पहरा बैठ गया है। चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च से लेकर प्रचार तक पर नजर रखेंगी। कहीं पर भी कोई खामियां मिलने पर फौरन प्रत्याशी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।