इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
डलमऊ, रायबरेली। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अरुण नौहवार के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना डलमऊ के अंतर्गत स्थित ग्राम जोहवा नटकी व पूरे धैताली का पुरवा में दबिश की कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 200 किलो लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। 3 लोगों पर अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया। गांव में या आस-पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। तहसील के सभी लेखपालों, ग्राम चौकीदारों एवं ग्राम प्रधानों को मैसेज के माध्यम से विभाग का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी की सूचना देने हेतु कहा गया।जिला आबकारी अधिकारी ने कहा सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। कि अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अरूण नौहवार, डलमऊ थाना प्रभारी पवन सोनकर, आबकारी निरीक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आबकारी प्रधान आबकारी सिपाही महेंद्र प्रताप, प्रधान आबकारी सिपाही अंकुर शुक्ला, आबकारी सिपाही मो. आसिफ आदि मौजूद रहे।