Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:डॉ.अभय प्रताप सिंह को डीएम ने किया नामित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> हर माह 30 से 40 बच्चों की करेक्टिव सर्जरी करायेगा रेड क्रॉस सोसाइटी।

>एसआरएस हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ अभय सिंह द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन।

जौनपुर। मिशन समर्थ के तहत एसआर हॉस्पिटल के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय सिंह को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदाड़ ने नामित किया है। बताते चलें कि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से मिशन समर्थ चलाया जायेगा जिसके तहत जनपद के तीन साल से दस साल तक के दिव्यांग बच्चों को सुधारात्मक सर्जरी के माध्यम से उनको समर्थ बनाया जायेगा। सिरकोनी ब्लॉक की एक बच्ची जिसका नाम श्रेया चौहान है जिसका सुधारात्मक सर्जरी के माध्यम से समर्थ बनाने का प्रयास किया गया है। इसकी सर्जरी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय सिंह ने मछलीशहर पड़ाव स्थित एसआर हॉस्पिटल में किया। इस बच्ची को देखने के लिए जिलाधिकारी स्वंय एसआरएस हॉस्पिटल पहुंचकर बच्ची को आशीर्वाद दिया और इस कार्य के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय सिंह को नामित किया। ज्ञातव्य हो कि जिले में लगभग चार सौ से अधिक बच्चों को चिन्हित किया गया था जिसमें से एक बच्ची का ऑपरेशन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा कराया गया। प्रति माह लगभग तीस से चालीस बच्चों की करेक्टिव सर्जरी रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कराई जायेगी। हॉस्पिटल के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय प्रताप सिंह ने बताया कि श्रेया का पैर जन्म से ही टेढ़ा है जिसका ऑपरेशन करके ठीक किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा अस्पताल के प्रबंधक राजबहादुर सिंह, प्रबंध निदेशक प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, डॉ.राम सिंह, डॉ.आरके सिंह मुन्ना, दीपक सिंह, सत्यम सिंह,शास्वत श्रीवास्तव, प्रियांशू सिंह व साहबलाल उपस्थित रहे। अधिकारियों के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनोज वत्स, शशिकांत सिंह, धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ.संदीप पांडेय, प्रकांत दूबे, रवि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।