Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शनिवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। डोभी ब्लॉक परिसर में शनिवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व स्थानीय प्राधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
इस मौके पर विभागीय निर्देशानुसार पीपीटी के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प एसएमसी के गठन, अधिकार दायित्व एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी डोभी अस्मिता सेन, विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत अजीत कुमार, सीडीपीओ डोभी शैल कुमारी व खंड शिक्षा अधिकारी डोभी रमाकांत सिंह की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में एसएमसी के गठन दायित्व व ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय में कायाकल्प का कार्य व शिक्षा में अपेक्षित सुधार,निपुण विद्यालय बनाने की कार्य योजना का निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। एडीओ पंचायत अजीत कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त किया जा रहा है। जो भी कार्य अवशेष हैं, उन्हें शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जाएगा। सभी विद्यालयों में साफ—सफाई के लिए सफाईकर्मी का रोस्टर भी निर्धारित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी डोभी ने ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को निपुण बनाने व नियमित उपस्थिति हेतु समुदाय की सहभागिता तथा एमडीएम, कंपोजिट ग्रान्ट के उपभोग संबंधित चर्चा करते हुए विद्यालय विकास में ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष के दायित्व पर प्रकाश डाला।एआरपी राम सबद सिंह ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति पर प्रकाश डाला। एआरपी संजय दुबे ने एसएमसी गठन पर प्रकाश डाला। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी सतीश यादव ने किया। समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, पारस यादव, छोटे लाल राम, प्रवीण सिंह, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, आनन्द सिंह, सतीश मिश्रा, विजय यादव, हिमांशू त्रिपाठी, संतोष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।