इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
डीह, रायबरेली। आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना क्षेत्र के मऊ में स्थित एक मेडिकल स्टाेर धू-धूकर जल गया। घटना शुक्रवार की देर रात की है। डीह थाना क्षेत्र के पूरे लोकई मजरे मऊ मोड़ स्थित अग्रहरि मेडिकल स्टोर में अचानक भीषण आग लगने से लाखों रुपए की मेडिसिन जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। मेडिकल स्टोर संचालक पंकज अग्रहरि ने बताया कि रात करीब नौ बजे मेडिकल स्टोर बंद करके घर चला गया जहां देर रात तकरीबन 3 बजे आग लगने से बोतलें दगने की आवाज और धुआं उठता देख मौके पर गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में पूरे मेडिकल स्टोर को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों रुपए की मेडिसिन रखी थी जो जलकर राख हो गई है। मेडिकल स्टोर संचालक पंकज अग्रहरि ने बताया कि तकरीबन 8 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है।