Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:खेतासराय में चुनाव आयोग का चला डण्डा, हटाया गया बैनर पोस्टर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

खेतासराय,जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ़ से लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही प्रशासन हरक़त में आ गया है। सात चरणों मे 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होना है जिसमें जौनपुर का छठें चरण में मतदान तय है। यहां नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस ने शनिवार की शाम अभियान चलाकर पोस्टर और बैनर को खम्बों और दीवारों से उखाड़ दिया। तारीखों का एलान होते ही में हलचल बढ़ गई है। थानाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर बैनर हटाया गया है। आयोग के आदेश का कड़ाई से पालन होगा। किसी भी क़ीमत पर आचार संहिता का उलंघन नही होने दिया जाएगा।