Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:एस्थेटिक्स लेजर ट्रीटमेंट सेण्टर का फैमिली केयर हॉस्पिटल में हुआ उद्घाटन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार स्थित फैमिली केयर हॉस्पिटल में नगर के पहले एस्थेटिक्स लेजर ट्रीटमेंट सेंटर का उद्घाटन हुआ जहां स्किन केयर और डर्मा ट्रीटमेंट की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हॉस्पिटल की संचालक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शहला शेख ने बताया कि पहले लेजर ट्रीटमेंट और अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को महानगरों और मेट्रो शहरों का रुख करना पड़ता था लेकिन अब वह सारी सुविधाएं शाहगंज में ही फैमिली केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अब यहां लेजर हेयर रिमूवल, चेहरे और बालों के लिए पीआरपी ट्रीटमेंट, मुहांसों के दाग और गड्ढे, प्रेगनेंसी मार्क्स, लेजर से टैटू हटाना, केमिकल पीलिंग, गंजापन, सफेद दाग समेत बाल, नाखून और त्वचा से संबंधित किसी भी समस्या का आधुनिक मशीनों और दवाओं के जरिए इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। लेजर ट्रीटमेंट सेंटर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल ने बधाई देते हुये इसे नगरवासियों के लिए अपनी त्वचा संबंधी तकलीफों से छुटकारा पाने का अवसर बताया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मौलिश्री चित्रवंशी, डॉ रुचि मिश्रा, सेंट जॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी, ईडेन पब्लिक स्कूल संस्थापक प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो, उदयन एकेडमी की प्रबंध निदेशक संगीता जायसवाल, मोहिता जायसवाल सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।