Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीएम मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी


धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी आज झारखंड दौरे पर हैं। उन्होंने धनबाद के सिंदरी में उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं।