Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Gorakhpur:सरबसी गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, किसानों के 10 एकड़ फसल खाक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खजनी, गोरखपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरबसी गांव सड़क के किनारे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई। आस—पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना सुबह 10:30 बजे की है। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों के अथक प्रयास और सूझ—बूझ तथा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। देखते ही देखते बांसगांव थाना क्षेत्र में आने वाले सरबसी गांवो के किसानों की लगभग दस एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।
उपजिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने बताया कि आग की जद में आने से लगभग दस एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों की सूझ—बूझ और तत्परता से आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल के सिपाही आग पर काबू पाने में जुट गये। आग से जितेंद्र सिंह, रामजतन सिंह, विवेक सिंह, उमाशंकर सिंह, नर्सिंग, रामदरस सिंह, शशि पाल, पृथ्वी सुधाकर, बहादुर, भजुराम, आदि किसानों की फसलें जल गईं। हल्का लेखपाल अभिषेक दीक्षित ने मौके का मुवायना कर लिया है। किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।