इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अतर्रा, बांदा। विषाद खाना व चाय समोसा की दुकान में सिलेंडर का पाइप लीक होने से लगी आग में विकराल रूप डाल लिया जिसमें 3 लाख नगदी समेत 6 लाख का सामान जलकर स्वाहा हो गया ग्रामीण लोगों की मदद हुआ दमकल के सहयोग से आग में काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार अतर्रा ग्रामीण के पुरवा गर्गन पुरवा अतर्रा नरैनी राज्यमार्ग पर राजाराम चौरिहा निवास ए राजू कुशवाहा पुत्र राम सजीवन लगभग 20 वर्षों से विषाद खाना व उसी में चाय समोसा की दुकान चल रहा था। रविवार की दोपहर लगभग दो बजे जब सिलेंडर मैं आलू पाक रहे थे। इस समय अचानक सिलेंडर की पाइप से निकल पड़ी और देखते ही देखते सिलेंडर की आग में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार के लाख प्रयास के बावजूद सारा सामान चलकर खाक हो गया। ग्रामीण लोगों की मदद से वह दमकल के सहयोग से आग में काबू पाया गया, अन्यथा अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। थानाध्यक्ष पंकज सिंह, कस्बा इंचार्ज केडी त्रिपाठी सहित राजस्व की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआवजा किया। दुकानदार रज्जू ने बताया कि उसकी दुकान में 3 लाख नगदी रकम रखी थी। जो मकान निर्माण के लिए रखे था ,वह पूरी तरह से जल गई। उसके साथ ही उसके दुकान में दो बड़े फ्रीजर सहित खाना सहित अन्य सामान का नुकसान लगभग 3 लाख रूपया बताया जा रहा है।