Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करके दी गई श्रद्धांजलि।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। फायर स्टेशन पर रविवार को अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा “अग्निशमन स्मृति दिवस” मनाया गया। इस दौरान अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही जनपद के उच्चाधिकारियों को पिन फ्लैग लगाकर 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह का प्रारम्भ किया गया। बता दें कि 14 अप्रैल 1944 को बम्बई बंदरगाह पर विस्फोटक सामाग्री एवं रूई से भरे जहाज में आग लगने के दौरान तेज विस्फोट हो जाने के कारण अग्निशमन कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मियों में से 66 कर्मी आग की लपटों में घिर जाने के कारण शहीद हो गये। उन्हीं की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आज के दिन “अग्निशमन स्मृति दिवस” मनाया जाता है। साथ ही 14 से 20 अप्रैल तक” अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान जनजागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।