इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। समाजिक संस्था लोक चेतना द्वारा 17वां 'जवनका मंगल'सांस्कृतिक वरूणा महोत्सव मंगलवार की रात वरुणा पुल शास्त्री घाट कचहरी पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान जौनपुर से आये अतिथि कृष्णा सिंह लोक चेतना मीडिया प्रभारी एवं सन्तोष सिंह रघुवंशी एसआई थाना लालपुर वाराणसी को के.के उपाध्याय लोक चेतना संस्था अध्यक्ष एवं निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना ने मोमेंटो और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री, आलोक यादव भीम पदाधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।