Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:संजरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान इनोवा से बरामद हुये 1.60 लाख रुपये।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के संजरपुर पुलिस चेक पोस्ट से थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय और एफएसटी की टीम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक इनोवा कार आजमगढ़ की तरफ से आ रही थी। पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी की डिग्गी में से 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद किया गया। पूछताछ में वाहन स्वामी मोहमद मारूफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी छाऊं थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ ने पैसे का सही लेखा—जोखा नहीं दे पाया। ऐसे में एफएसटी टीम द्वारा रुपये को जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि वाहन स्वामी उक्त रुपए के संबंध में कोई संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में उसे थाना में लाकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है।